Skip to main content

बाहुबली-2 को ' टक्कर' देने वाली फिल्म तैयार !

अभी बाहुबली2 का ट्रेलर रिलीज हुआ, और कहा जा रहा है कि ये फिल्म 90% VFX यानि विजुअल इफेक्ट्स पर बनी है. विजुअल इफेक्ट्स से ऐसी हर चीज़ संभव है जिसकी आप केवल कल्पना कर सकते हैं. पर जरा सोचिए जो फिल्म 99% VFX पर बनी हो तो.. शायद वो बाहुबली से भी एक कदम आगे हो.

जी हां बाहुबली को टक्कर देने के लिए एक फिल्म जल्द ही रिलीज़ को तैयार है, यकीन कीजिए इसके विजुअल इफैक्ट्स इतने शानदार हैं कि बाहुबली के विजुअल इफेक्ट्स सुपरवाइजर और नेशनल अवॉर्ड विनर वी. श्रीनिवास मोहन इसके डायरेक्टर के पैरों में गिर जाएंगे. और रिलीज के बाद न सिर्फ ये फिल्म दुनिया भर में धूम मचाएगी बल्कि ये भी हो सकता है कि ऑस्कर के लिए नॉमिनेट भी हो जाए.
lera_031717082140.jpg
इस फिल्म का नाम है 'लीरा- द सोलमेट'. और ये कहते नहीं थक रहे कि दुनिया में इससे पहले 99% VFX पर कोई भी फिल्म नहीं बनी है. 'लीरा- द सोलमेट' अंतरिक्ष की एक लवस्टोरी है, जिसे दुनिया की पहली सबसे मासूम स्पोस लवस्टोरी बताया जा रहा है.
जरा मासूमियत देखिए...ऐसी मासूमियत पहले कहीं देखी है. अपनी नाक को अपनी ही जीभ से टच करना, हाय, मासूम से बच्चों की याद आ गई...ये फिल्म ही हीरोइन हैं लीरा, जिन्होंने 9000 लोगों का ऑडीशन लिया इस खास स्टंट करने वाले को ढूंढने के लिए, और आखिरकार इनका सोलमेट यानी फिल्म का हीरो मिल पाया.
lera_031717082140.jpg

Comments

Popular posts from this blog

UNDERSTAND MALAYSIA'S MONARCHY SYSTEM

Rotational system in Malaysia's monarchy will allow Sultan of Pahang to be the next head of the country.